Moto G सीरीज के नए फोन में 48MP कैमरा और 33W की चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार

मोटो G72 4G स्मार्टफोन अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा।

लॉन्च से पहले खास फीचर लीक हो गए हैं। फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 33W की चार्जिंग देने वाली है।

FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर XT2255 है। 

प्राइसबाबा ने लीक में इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी है।  

मोटोरोला G72  फीचर 

1. मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट  

2. स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट- 6जीबी और 8जीबी 

मोटोरोला G72  फीचर 

3. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। 

मोटोरोला G72  फीचर 

4. 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 

5. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइ़ड ऐंगल लेंस 

मोटोरोला G72  फीचर 

6. एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर  

7. सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा